बेलहर के झुनका गांव में अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का हुआ शिलान्यास

बेलहर के झुनका गांव में अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का हुआ शिलान्यास

Share with
Views : 164

*TODAY आज तक से विभीषण तुरी की रिपोर्ट*

स्वच्छ बिहार अभियान फेज टू योजना से बनने वाली ठोस एवं तरल पदार्थ कार्यक्रम के तहत अपशिष्ट प्रसंस्करण का प्रखंड के बसमत्ता पंचायत के झुनका में झुनका बेला रास्ते के समीप शिलान्यास किया गया। इस दौरान बीडीओ राजीव रंजन, स्थानीय मुखिया विजय हंसदा ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़ कर योजना की शुरुआत की। 

मौके पर बीडीओ राजीव रंजन ने कहा कि पंचायत में प्रसंस्करण इकाई के बन जाने से पंचायत के सभी वार्डों से एकत्रित जैविक एवं अजैविक कचरा को अलग-अलग कर जैविक खाद का निर्माण किया जाएगा। बीडीओ ने कहा कि अजैविक कचरा जैसे प्लास्टिक को रिसाइकल किया जाएगा। इससे प्राप्त राजस्व से पंचायत में स्वच्छता संबंधी कार्यों पर राशि खर्च की जाएगी।

 इस मौके पर उपमुखिया एंथोनी टुडू,उपसरपंच चुनचुन हंसदा,शशिशेखर साह,अभिनीत बेसरा,नवीन मरांडी, ग्रीधारी तांती, विजय यादव, डब्लू यादव सहित अन्य मौजूद थे।

error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले