तकनीकि खराबी होने से रोप-वे का परिचालन एक सप्ताह से बंद

तकनीकि खराबी होने से रोप-वे का परिचालन एक सप्ताह से बंद

Share with
Views : 78
बौंसी/बांका:- ऐतिहासिक मंदार तराई  अवस्थित पर्यटन विभाग से लगा आकाशीय रज्जू मे तकनीकि खराबी आ जाने से पिछले एक सप्ताह से बंद पड़ा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार रोपवे का ब्रेक फेल हो गया है। बताया जाता है कि इसमें लगा क्वाइल जल गया है। जिसकी वजह से इसके परिचालन पर रोक लगा दी गयी है। भीषण गर्मी में इन दिनों मंदार आने वाले देश-विदेश के सैलानियों को पर्वत शिखर पर जाने में काफी परेशानी हो रही है। जैन श्रद्धालु 
रोपवे परिचालन की वजह से पर्वत शिखर स्थित जैन मंदिर आसानी से जा पाते थे। लेकिन रोपवे परिचालन बंद रहने से कई पर्यटक मंदार तराई से ही लौट जा रहे हैं। मालूम हो कि जहां गर्मी की वजह से पहले से ही रोपवे परिचालन पर असर पड़ गया है। पर्यटकों की संख्या कम रहने की वजह से रोपवे कर्मियों को भारी नुकसान हो रहा है। वहीं अब इसके परिचालन पर तकनीकी खराबी की वजह से रोक लगा देने से समस्या बढ़ गई है। हालांकि इस संबंध में रोपवे प्रबंधक मुकेश कुमार ने बताया कि क्वाइल की मरम्मत के लिए कोलकाता भेजा गया है। अगले दो दिनों में परिचालन आरंभ हो सकता है।

कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले