मनाई गई बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती

मनाई गई बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती

Share with
Views : 108
बौंसी/बांका:- परमेश्वर लाल खेमका सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बौंसी में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के महानायक बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती  मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य झुन्नू  तिवारी तथा जयंती प्रमुख रानी मिश्रा के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। आचार्य विवेकानंद झा ने बाबू वीर कुंवर सिंह की जीवनी पर प्रकाश डाला। भैया -बहनों के द्वारा माल्यार्पण एवं पुष्पार्चन 
किया गया। उक्त अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य  झुन्नू  तिवारी  ने कहा कि बाबू वीर कुंवर सिंह सन् 1857 के प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान योद्धा थे। वे अन्याय विरोधी एवं स्वतंत्रता प्रेमी थे। उन्होंने 80 वर्ष की उम्र में भी अंग्रेजों के विरुद्ध लड़ने तथा विजय हासिल करने के लिए अंतिम दम तक साहस करते रहे। इस अवसर पर सभी आचार्य बंधु- भगिनी उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन जयंती प्रमुख रानी मिश्रा तथा सह प्रमुख विकास कुमार के द्वारा  किया गया।

कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले