चांदन में 64.40% हुआ शांतिपूर्ण मतदान

चांदन में 64.40% हुआ शांतिपूर्ण मतदान

Share with
Views : 193
चांदन/बांका:- आसन्न लोकसभा चुनाव का दूसरा चरण 26 अप्रैल शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके से देर शाम संपन्न हो गया। बता दें की 27 बांका लोकसभा में कुल 1551 बूथों पर कुल 14 लाख 99 हजार 810 मतदाताओं का मतदान होना था। जिसमें चांदन प्रखंड में कुल 17 पंचायतों में 124 बूथों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान सुबह सात बजे शुरु हुआ। कुछ मतदान केंद्र पर इवीएम मशीन में गड़बड़ी होने के कारण मतदान देर से शुरू हुआ। बावजूद मतदाताओं ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ कड़ी धूप में भी कतारबद्ध खड़े होकर मतदान किया। खासकर महिला मतदाता में काफी उत्साह और उमंग देखा गया. मतदान को लेकर जिला प्रशासन की ओर जिले के सभी बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था का पुख़्ता इंतजाम किया गया था। बूथो पर पानी शौचालय के साथ कड़ी धूप को देखते हुए मतदान करने आए मतदाताओं के टेंट व्यव्स्था की गई थी। साथ ही साथ अस्पताल की ओर से मतदान केंद्र पर आशा दीदी को लगाया गया था, जहां आशा के माध्यम से ओ आर एस पाउडर का घोल पिलाया गया।जबकी कुछ  मतदान केंद्र पर जिला प्रशासन का आदेश को अनदेखी भी की गई। बावजूद मतदाताओं ने बढ़चढ़कर पिछले मतदान की अपेक्षा में अधिक वोट किये। बतादें की चांदन प्रखंड के कुल 333 गांवों में कुल मतदाता 1 लाख 19 हजार 284 में शाम छ बजे तक 76 हजार 823 मतदाता ने मताधिकार का प्रयोग किया, जिसमें पुरुष मतदाता 36 हजार 785,एवं महिला मतदाता 40 हजार 38 मतदाता सामिल हुए। जिसका कुल प्रतिशत 64.40 बताया गया। बतादें की पिछ्ले पहला चरण के मतदान में बिहार से सबसे कम प्रतिशत में मतदान हुआ था. जिसे देखते हुए बांका डी एम अंशुल कुमार आदि पुलिस प्रशासन के निर्देश पर जिले भर में मतदाता जागरुकता अभियान चलाकर मतदाताओं को जागरूक किया था। जिसका परिणाम चांदन में देखने को मिला। उदाहरण तौर पर दक्षिणी बार्ने पंचायत के भैरोगंज हाई स्कूल में कुल मतदाता दोनों भाग मिलाकर 2740 थे, जिसमे शाम 6 बजे तक 1809 वोट पड़े। वहीं शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न कराने को लेकर चांदन थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार व आनंदपुर थानाध्यक्ष विपिन कुमार और सुइया थानाध्यक्ष विशाल कुमार सहित पुलिस कर्मियों ने सभी बूथों पर जा जा कर मतदान का अपडेट लेते रहे। साथ साथ बीडीओ राकेश व सीओ रविकांत कुमार आदि प्रखंड मुख्यालय के कर्मियों का सराहनीय योगदान रहा। वहीं कुछ मतदान केंद्र पर शाम 4 बजे और कुछ केंद्रों पर शाम 6 बजे तक शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हो गया।मतदान खत्म होते ही अपने अपने ने जीत का दावा की कयास में जुट गया है। जिसका अगला परिणाम 4 जून को देखा जाएगा। बांका लोक सभा चुनाव का मुकाबला एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार तत्कालीन सांसद गिरधारी यादव व राजद महागठबंधन के सांसद प्रत्याशी सह पूर्व सांसद जयप्रकाश नारायण यादव के बीच सीधी टक्कर है।

TODAY आज तक से उमाकांत साह की रिपोर्ट।
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले