मतदान कराने आए पीठासीन कर्मी हुए बिमार

मतदान कराने आए पीठासीन कर्मी हुए बिमार

Share with
Views : 158
चांदन/बांका:- आनंदपुर थाना क्षेत्र के बगरा बूथ संख्या 271 में मतदान केंद्र पर ड्युटी करने आए एक  पीठासीन पदाधिकारी अचानक तबीयत बिगड़ गया। जिसकी पहचान पटना निवासी कुमार ओमप्रकाश पिता जयबालक प्रसाद बताया गया इस आशय की जानकारी बूथ पर मौजूद आशा कार्यकर्ता सुनीता सोरेन ने दूरभाष पर चांदन अस्पताल के कंट्रोल रूम मे सुचित कर बताया की पीठासीन पदाधिकारी कुमार ओमप्रकाश को अचानक नाक से ब्लड आ रहा है. जिसकी  सुचना पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन में पदस्थापित चिकित्सक डॉक्टर  भोलानाथ गोराई एवं डॉक्टर शशिकांत यादव के नेतृत्व में चांदन अस्पताल से एम्बुलेंस बुलाकर बूथ सेंटर से नज़दीकी अस्पताल अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र सुईया में एडमिट करा कर बेहतर इलाज हेतू कटोरिया रेफरल अस्पताल भेज दिया गया है, इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन के कंट्रोल रूम में तैनात चिकित्सक शशिकांत यादव ने बताया की चांदन अस्पताल में पदस्थापित प्रभारी चिकित्सक डॉक्टर प्रीतम कुमार बिते आठ दिनों से ड्यूटी से बिना किसी चिकित्सक को चार्ज दिए बगैर,व बिना उच्च अधिकारी के अनुशंसा लिए गायब हैं । लोक तंत्र का महापर्व आसन्न लोक सभा चुनाव में विधि व्यव्स्था करना उनका जिम्मेवारी होती है लेकिन आज के दिन भी प्रभारी चिकित्सक को नही रहना लापरवाही प्रतिक होती है। मौके पर अस्पताल प्रबंधक परशुराम सिंह डाक्टर शशिकांत कुमार यादव, भोलानाथ गोराई आदि चिकित्सक मौजूद थे।

TODAY आज तक से उमाकांत साह की रिपोर्ट।
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले