बौंसी में 55.66 प्रतिशत हुआ मतदान,महिलाएं पुरुष मतदाताओं से रही आगे

बौंसी में 55.66 प्रतिशत हुआ मतदान,महिलाएं पुरुष मतदाताओं से रही आगे

Share with
Views : 94
बौंसी/बांका:- प्रखंड क्षेत्र के सभी 140 मतदान केंद्रों पर मतदान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हो गयी। बताते चलें की बांका लोकसभा के कटोरिया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बौसी प्रखंड क्षेत्र के 141618 मतदाताओं में 78824 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। जिसमें महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष मतदाता संख्या से ज्यादा रही। 67138 महिला मतदाताओं में 40966 महिला मतदाताओं ने मतदान किया। महिला मतदाताओं के वोट का प्रतिशत 61.02 प्रतिशत रहा। जबकि 74480 पुरुष मतदाताओं में 37858 पुरुष मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। पुरुष मतदाताओं का प्रतिशत 50.83 रहा। मालूम हो की बौंसी प्रखंड क्षेत्र में कुल 55.66 प्रतिशत मतदान हुआ। हालाँकि भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप एवं हवा के चलते मतदाताओं में उत्साह की कमी देखी गई। जबकि 11:00 के बाद से दोपहर के 3:00 तक मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की संख्या नहीं के बराबर देखी गई। हालांकि 
सुबह सवेरे मतदान शुरू होने के बाद सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की संख्या काफी संख्या में देखी गई। डाक बंगला आदर्श मतदान केंद्र पर 90 वर्षीय बुजुर्ग विसुनदेव मांझी ने मतदान में भाग लेकर मतदाताओं को संदेश दिया कि लोकतंत्र के इस महा पर्व में सभी को बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी देनी चाहिये। दूसरी और महाराणा मतदान केंद्र संख्या 157 पर 74 वर्षीय बुजुर्ग महिला तबसुन निशा को व्हीलचेयर पर बिठाकर मतदान करने के लिये लाया गया। ठाड़ी महुआ मतदान केंद्र संख्या 158 पर सुमैया खातून और आतिफा खातून ने बताया कि इस लोकतंत्र के महापर्व में वे दोनों पहली बार अपना मतदान दे रही है। जबकि प्रखंड क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव को संपन्न करने के लिये एसएसबी के जवानों के अलावे स्थानीय पुलिसकर्मी भी इस कड़ी धूप में भी मुस्तैदी के साथ डटे हुए थे। मालूम हो कि प्रखंड क्षेत्र के 69 मतदान केंद्रों पर 4:00 बजे तक मतदान कराया गया। जबकि 71 मतदान केंद्रों पर शाम के 6:00 तक मतदान संपन्न कराया गया। शांतिपूर्ण चुनाव को संपन्न कराने को लेकर अनुमंडल पुलिस अधिकारी कुमारी अर्चना के नेतृत्व में चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। इस दौरान कहीं से भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटने की सूचना प्राप्त नहीं हुई। कुल मिलाकर मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई  

कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले