पुलिस ने 60 किलो जावा महुआ किया विनष्ट, एवं 10 लीटर महुआ शराब किया जप्त

चांदन/बांका:- पुलिस अधीक्षक बांका डॉक्टर सत्य प्रकाश के निर्देश पर लगातार शराब कारोबारी के विरुद्ध चलाए जा रहे छापेमारी अभियान के तहत आनंदपुर थानाध्यक्ष अध्यक्ष विपिन कुमार व अवर निरीक्षक नंदकिशोर पासवान द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार 8 जून को विशेष छापेमारी अभियान चला कर, कुसुम जोरी पंचायत के सतभैया गांव के पुजार टोला अवस्थित झड़ी नुमा जंगल से फुलाया हुआ लगभग 60 किलो जावा महुआ विनिश्ठ किया. साथ ही झाड़ी में छुपा कर रखे विभिन्न मात्रा में प्लास्टिक डिब्बे से कुल 10 लीटर अवैध देसी महुआ शराब बरामद किया. हालांकि की पुलिस द्वारा छानबीन करने पर शराब कारोबारी की पहचान नहीं की जा सकी। इस संबंध में आनंदपुर ओपी अध्यक्ष विपिन कुमार ने बताया कि जप्त शराब के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
TODAY आजतक से उमाकांत साह की रिपोर्ट।