BANKA NEWS: पशु मोबाइल चिकित्सा इकाई वहां को डीएम ने झंडी दिखाकर किया रवाना

बांका (संतोष झा) : पशुपालकों के द्वार पर पशु चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने हेतु सोमवार को मोबाईल पशु चिकित्सा इकाई (MVU) को हरी झंडी दिखाकर जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार द्वारा समाहरणालय परिसर से रवाना किया गया। मोबाईल पशु चिकित्सा इकाई का परिचालन कार्य दिवसों में प्रातः 09.00 बजे से संध्या 05.00 बजे तक किया जायेगा। जिला के पशुपालक इस अवधि में टॉल फ्री नम्बर 1962 पर कॉल कर अथवा मोबाईल एप्प के माध्यम से पशु स्वास्थ्य एवं उत्पादन संस्थान, पटना में संचालित कॉल सेन्टर में पशु चिकित्सा हेतु सम्पर्क कर सकते हैं। सम्पर्क के उपरान्त मोबाईल पशु चिकित्सा इकाई के माध्यम से पशुपालकों के द्वार पर पशु चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी। इसके अतिरिक्त मोबाईल पशु चिकित्सा इकाई के द्वारा प्रत्येक कार्य दिवस में 2 (दो) ग्रामों का भ्रमण किया जायेगा एवं शिविर के माध्यम से पशुओं की चिकित्सा तथा विभागीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जायेगा। पशु चिकित्सा इकाई में एक पशु चिकित्सक, एक पशु चिकित्सा सहायक एवं एक चालक सह परिचारी की आउटसोर्सिंग एजेंसी के माध्यम से व्यवस्था की गई है। टोल फ्री नंबर 1962 पर कॉल कर अथवा मोबाइल एप के माध्यम से कॉल सेंटर में पशु चिकित्सा के लिए संपर्क किया जा सकता है। संपर्क के बाद उसका पंजीकरण कर लिया जाएगा। कॉल सेंटर में मौजूद पशु चिकित्सक के द्वारा केस की प्राथमिकता के आधार पर संबंधित प्रखंड अंतर्गत संचालित मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई को सूचना देकर चिकित्सा उपलब्ध कराई जाएगी। इस पहल का उद्देश्य है कि पशुपालकों को उनके द्वार पर ही पशु चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराना है, जिससे उन्हें अपने बीमार पशुओं को अस्पताल तक लाने में होने वाली कठिनाइयों से मुक्ति मिले। ये जीपीएस युक्त वाहनों में पशु चिकित्सा से संबंधित सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जिनमें लघु सर्जरी, दवाएं, और कृत्रिम गर्भाधान शामिल हैं। इन इकाइयों से पशुपालकों को त्वरित और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं मिल सकेंगी, जिससे पशुओं के स्वास्थ्य और उत्पादकता में सुधार होगा। इस अवसर पर डॉ राजीव रंजन, जिला पशुपालन पदाधिकारी, बांका, डॉ मोहम्मद इंतेखाब अख्तर, पशु शल्य चिकित्सक, बांका,डॉ सुनील कुमार सिन्हा , अवर प्रमंडल पशुपालन पदाधिकारी, बांका, डॉ शिप्रा नायक, सहायक कुक्कुट पदाधिकारी एवं डॉ बाबुल कुमार, भ्रमणशील चिकित्सा पदाधिकारी, बलिया सहित अन्य उपस्थित थे।