Banka News: 04.000 लीटर चुलाई शराब बरामद कर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

बांका:- बांका थानान्तर्गत भलुआदमगी कलौडी गाँव में प्र० स०अ० नि० विश्वजीत कुमार के नेतृत्व में छापेमारी के दौरान अभियुक्त शंकर कोल, पीता- स्व० टिमल कोल, पता - भलुआदमगी कलौडी, थाना + जिला बांका के दाहिने हाथ में लिए थैला से दो लीटर क्षमता वाले प्लास्टिक के दो बोतल में करीब 04.000 लीटर चुलाई शराब बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। इसके अतिरिक्त कुल - 05 व्यक्तियों को शराब सेवन के आरोप में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किए गए जहां से वे जुर्माना देकर मुक्त किए गए।
ब्यूरो रिपोर्ट:- कुमार चंदन।