BANKA NEWS: बाल दिवस के अवसर पर निक्षय मित्र दिवस किया गया आयोजित

BANKA NEWS: बाल दिवस के अवसर पर निक्षय मित्र दिवस किया गया आयोजित

Share with
Views : 156
बांका:- बाल दिवस के शुभ अवसर पर गुरुवार को जिला पदाधिकारी बांका अंशुल कुमार के द्वारा सदर अस्पताल, बांका में निक्षय मित्र दिवस आयोजित किया गया। निक्षय मित्र के द्वारा गरीब एवं असहाय यक्ष्मा मरीजों को फुड बास्केट प्रदान किया गया। जिला पदाधिकारी , पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, बांका जिला संचारी रोग पदाधिकारी, उपाधीक्षक, सदर अस्पताल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक के द्वारा बारी-बारी से मरीजों के बीच फुड बास्केट वितरण किया गया। सभी यक्ष्मा ग्रसित मरीजों को ससमय दवा खाने एवं पौष्टिक आहर लेने की सलाह दिया गया। जिले भर से प्राप्त सूचना के अनुसार गुरुवार को कुल 113 यक्ष्मा मरीजों को फुड बास्केट प्राप्त किये, जिसकी प्रखंडवार विवरणी बाका 25, बाराहाट 10, बौंसी 30, बेलहर 05, धोरैया 08, रजौन 04, फुल्लीडूमर 06, कटोरिया 06, शंभूगंज 09, चांदन 10 है।

ब्यूरो रिपोर्ट: कुमार चंदन।
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले