BANKA NEWS: पथ का निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण का किया गया कार्य

BANKA NEWS: पथ का निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण का किया गया कार्य

Share with
Views : 167
बांका:- जिला पदाधिकारी, बांका के निर्देश पर ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल बांका -2 के अंतर्गत चंIदन प्रखंड में निर्माणाधीन  हरदिया खुर्द पी एम जी एस वाई  पथ से पिंडरा पथ का निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण का कार्य सोमवार को सहायक अभियंता शंकर प्रसाद यादव के द्वारा किया गया है।पथ में कालीकरण का कार्य कराया जा रहा है। दूसरी ओर जिला पदाधिकारी बांका अंशुल कुमार के निर्देश पर ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल बांका -1 के अंतर्गत बांका प्रखंड में घुटिया मोड़ से प्राइमरी स्कूल घुटिया पथ का निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण का कार्य सोमवार को कनीय अभियंता सुजीत कुमार के द्वारा किया गया है। पथ में कालीकरण का कार्य प्रगति पर है।

ब्यूरो रिपोर्ट: कुमार चंदन। 
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले