BANKA NEWS: स्मार्ट विलेज में पीएम आवास योजना में 17 लाभार्थियों का कराया गया गृह प्रवेश

BANKA NEWS: स्मार्ट विलेज में पीएम आवास योजना में 17 लाभार्थियों का कराया गया गृह प्रवेश

Share with
Views : 183
ब्यूरो रिपोर्ट/कुमार चंदन.
बांका: गुरुवार को बाबरचक में बन रहे स्मार्ट विलेज का जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार द्वारा  स्थलीय भ्रमण किया गया. भ्रमण के क्रम में उनके द्वारा विद्यालय निर्माण की प्रगति को लेकर संतोष जाहिर किया एवं परिसर में खेल सामग्री लगाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया. साथ ही विद्यालय के चारदीवारी का रंगाई पुताई जल्द से जल्द करने हेतु निर्देशित किया गया. विद्यालय में विद्यार्थियों के नामांकन एवं पठन-पाठन आज से प्रारंभ करने हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया गया. तत्पश्चात स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण की धीमी प्रगति पर खेद व्यक्त करते हुए संबंधित अभियंता को जल्द से जल्द पूर्ण करने हेतु निर्देश दिया गया. आंगनबाड़ी केंद्र में आज से सभी बच्चों के पठन-पाठन शुरू कर दिया गया है. जिला पदाधिकारी द्वारा वहां मौजूद सभी बच्चों से भेंट किया गया. इस दौरान उनके द्वारा 
बच्चों से वार्ता की गई. बच्चे अपने बीच जिला पदाधिकारी को पाकर अत्यंत उत्साहित नजर आ रहे थे. जिला पदाधिकारी द्वारा बच्चों को चॉकलेट  दिया गया. सभी बच्चों के साथ स्वच्छता का संदेश देते हुए हाथ धुलाई का कार्यक्रम किया गया. आंगनबाड़ी केंद्र के सामने पोषण वाटिका का निर्माण किया जाएगा इसके लिए वहां उपस्थित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. आज तक जितने आवास का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका था सभी में लाभार्थियों का गृह प्रवेश कराया गया. आज जिला पदाधिकारी द्वारा फीता काटकर कुल 17 लाभुकों का गृह प्रवेश कराया गया. गृह प्रवेश के दौरान सभी लाभुक प्रसन्न नजर आ रहे थे. सभी लाभुकों द्वारा जिला पदाधिकारी और  सरकार को धन्यवाद दिया गया. जिला पदाधिकारी द्वारा शेष आवास का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी को  निर्देशित किया गया. खेल मैदान में बास्केटबॉल एवं बैडमिंटन कोर्ट का रंग रोगन करने हेतु तथा तालाब के चारों तरफ सीढ़ी का निर्माण किया जा रहा है. उसे जल्द से जल्द पूर्ण करने हेतु कार्यक्रम  पदाधिकारी को निर्देश दिया गया. स्मार्ट विलेज में सौर्य ऊर्जा से संचालित लाइटों का अधिष्ठापन कार्य प्रगति पर है. जिला पदाधिकारी द्वारा से सभी कार्य 20 जनवरी तक पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया.
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले