BANKA NEWS: जिले के 151 आंगनबाङी केंद्र में शौचालय एवं कुल 120 आंगनबाङी केंद्र में पेयजल बहाल

ब्यूरो रिपोर्ट/कुमार चंदन.
बांका : गुरुवार को जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार के निर्देशानुसार आंगनबाङी केंद्रों पर नव निर्मित/जीर्णोद्धार शौचालय एवं पेयजल उपलब्धता का उद्घाटन पूरे बांका जिलान्तर्गत सभी प्रखंडों में एक साथ किया गया. उक्त उद्घाटन कार्यक्रम के तहत कुल 151 आंगनबाङी केंद्र में शौचालय एवं कुल 120 आंगनबाङी केंद्र में पेयजल उपलब्धता का उद्घाटन किया गया, जिसमें
अमरपुर प्रखंड अंतर्गत कुल 22 आंगनबाङी केंद्र में शौचालय एवं कुल 05 आंगनबाङी केंद्र में पेयजल उपलब्धता ,बांका प्रखंड के कुल 8 आंगनबाङी केंद्र में शौचालय एवं 6 आंगनबाङी केंद्र में पेयजल उपलब्धता, बाराहाट प्रखंड के कुल 22 आंगनबाङी केंद्र में शौचालय एवं 16 पेयजल उपलब्धता,बौंसी में 8 शौचालय 7 पेयजल उपलब्धता, बेलहर में 6 शौचालय एवं 10 पेयजल, चांदन में 10 शौचालय एवं 6 पेयजल, धौरेया में 6 शौचालय एवं 14 पेयजल, फुल्लीडुमर में 20 शौचालय एवं 14 पेयजल, कटोरिया में 10 शौचालय एवं 10 पेयजल, रजौन में 28 शौचालय एवं 20 पेयजल तथा शंभूगंज में 11 शौचालय एवं 12 पेयजल उपलब्धता का उद्घाटन किया.