BANKA NEWS: पुलिस एनकाउंटर में एक लाख का इनामी नक्सली कमांडर ढेर.. देखें रिपोर्ट।
.jpg)
रिपोर्ट. उमाकांत साह

जमुई जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में रमेश पर दर्ज हैं कई मामले
माओवादी संगठन के पूर्वी बिहार का एरिया कमांडर भी रह चुका था रमेश
बांका.जिला के कटोरिया थाना क्षेत्र के बूढ़ीघाट निवासी मटरु टुडू का पुत्र रमेश टुडू लंबे समय से फरार था. एसटीएफ व कटोरिया पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में रमेश के मारे जाने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है. पुलिस की यह बड़ी सफलता मानी जा रही है. कटोरिया निवासी कुख्यात रमेश को जमुई जिले में आतंक का पर्याय माना जाता था. वह लंबे समय से फरार चल रहा था. उसकी गिरफ्तारी को लेकर ही एक लाख रुपये के ईनाम की घोषणा की गयी थी. झारखंड के देवघर जिला अंतर्गत जसीडीह थाना में भी रमेश टुडु उर्फ टेंटुआ के विरुद्ध केस दर्ज हैं. वह माओवादी संगठन से भी जुड़ा था. करीब एक वर्ष पहले जमुई जिला के चंद्रमंडीह थाना की पुलिस टीम ने उसके पैतृक घर में कुर्की-जब्ती की कार्रवाई भी की थी. वर्ष 2019 में कुख्यात रमेश टुड्डु उर्फ टेंटुआ के गैंग ने चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र स्थित एक चिमनी ईंट भट्टे से तीन मजदूरों को अगवा कर लिया था.
दस दिन पहले चांदन क्षेत्र में मिला था लोकेशन, हुई थी छापेमारी
कटोरिया, जमुई जिला के टॉप-टेन लिस्ट में शामिल कुख्यात रमेश टुड्डु उर्फ टेंटुआ की गिरफ्तारी को लेकर एसटीएफ व बांका जिला की पुलिस टीम ने करीब दस दिनों पूर्व चांदन क्षेत्र में भी छापेमारी की थी. चांदन क्षेत्र के जंगली इलाकों में कुख्यात रमेश के मूवमेंट की सूचना मिली थी. हालांकि पुलिस टीम की सक्रियता की भनक मिलते ही वह भाग निकला था. इसके बाद भी पुलिस रमेश पर लगातार नजर रखे हुई थीं. अततः मंगलवार को सफलता मिली.
नक्सली गतिविधियों में 2009 से ही था शामिल
कटोरिया. माओवादी संगठन के पूर्वी बिहार एरिया कमांडर के रूप में हार्डकोर नक्सली भी रह चुका था रमेश टुड्डु उर्फ रमेश जी उर्फ रमेश दा. वर्ष 2009 से ही नक्सली गतिविधि में शामिल होते हुए कई बड़ी घटनाओं को भी अंजाम दिया था. उसके विरुद्ध झाझा, लक्ष्मीपुर, गिद्धौर, बेलहर आदि थानों में नक्सली एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं. जमुई एसपी मदन कुमार आनंद ने बताया कि कुख्यात रमेश टुड्डु उर्फ टेंटुआ माओवादी संगठन व अपराध की दुनिया में सक्रिय रूप से एक्टिव था.
कहते हैं बांका एसपी
बांका एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने कहा कि मुठभेड़ के बाद कटोरिया के कलोथर जंगल सहित अगल-बगल के इलाकों में सघन सर्च अभियान चलाया जा रहा है. एसटीएफ व पुलिस की ज्वाइंट टीम में ढेर हुए कुख्यात रमेश टुड्डु उर्फ टेंटुआ के आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है.