BANKA NEWS: राम लक्ष्मण जानकी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में निकला कलश शोभा यात्रा:हजारों की संख्या में लगी भक्तों की भीड़... देखें रिपोर्ट।

BANKA NEWS: राम लक्ष्मण जानकी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में निकला कलश शोभा यात्रा:हजारों की संख्या में लगी भक्तों की भीड़... देखें रिपोर्ट।

Share with
Views : 160
रिपोर्ट: उमाकांत साह

चांदन। प्रखंड अंतर्गत लालपुर ग्राम में श्री राम लक्ष्मण जानकी मंदिर उद्घाटन एवं मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा करने हेतु अरविंद बरनवाल और संगीता देवी मुख्य जजमान के तौर पर 101 माताएं बहनों ने शोभा यात्रा के माध्यम से विधि विधान के साथ पूजन मंत्र उच्चारण के साथ लालपुर नदी से जल लेकर गांव भ्रमण करते हुए। शिव मंदिर परिसर में नवनिर्मित राम लक्ष्मण जानकी मंदिर में कलश स्थापित की। इसके साथ ही चार दिवसीय अनुष्ठान प्रारंभ हो गया। यह अनुष्ठान 16 तारीख को हवन एवं कलश विसर्जन के साथ समाप्त होगी। क्षेत्र में राम मंदिर के बनने और प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर लोगों में काफी प्रसन्नता और भक्ति मय वातावरण देखी जा रही है। आज की यात्रा में जय सियाराम जय हनुमान जय श्री राम के नारों से गूंजायमान करते हुए लोग काफी उत्साहित नजर आ रहे थे। कल 13 तारीख को प्रातः मंदिर में प्रतिमा स्थापित करते हुए प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। और 24 घंटे का अखंड राम नाम संकीर्तन प्रारंभ होगी। 16 तारीख को हवन और भंडारे के साथ प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न होगी । मौके पर अभिमन्यु कुमार बरनवाल, वीरेंद्र बरनवाल, अरविंद, जितेंद्र, शिवनारायण, प्रभास, राहुल, रूद्र, राज वैभव, आदि का अहम भूमिका रही।
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले