BANKA NEWS: महादलित बस्ती में सप्ताह के दो दिन लगेगा विकाश शिविर ।

रिपोर्ट: निभाष कुमार सिंह 
शंभूगंज. शनिवार को शंभूंगज आईटी भवन के प्रखंड सभागार मे बीडीओ नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई । जिसमें महादलित बस्ती में सप्ताह के दो दिन बुधवार और शनिवार को विकाश शिविर लगाने की विस्तार से चर्चा हुई । बीडीओ ने बताया कि डॉ भीम राव आंबेडकर की जयंती पर भीम समग्र सेवा अभियान का आगाज होगा । इसके बाद प्रखंड के महादलित बस्ती में विकाश शिविर लगाकर सरकारी योजना से वंचित लोगों को लाभ दिलाया जाएगा । बताया कि शिविर में संबंधित विभाग के सभी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे । ताकि लोगों का त्वरित समस्या समाधान हो सके । बताया कि आज भी कई लोग आवास , वृद्धा , विधवा , खाद्यान्न , आयुष्मान भारत , उज्जवला इत्यादि अन्य सरकारी योजना के लाभ से वंचित हैं। विकाश शिविर के माध्यम से लोगों का समस्या समाधान होगा । इसके लिए बीडीओ ने सभी विकाश मित्रों को महादलित टोले का सूची तैयार करने पर बल दिया । संचालन बीपीआरओ रौनक कुमार झा ने किया । मौके पर एमओ सह प्रभारी बीइओ भूपेंद्र सिंह सहित सभी पंचायत सचिव , विकाश मित्र उपस्थित थें ।