BANKA NEWS: आशिक के लिए मिटा दी मांग की सिंदूर, अवैध संबंधों में रोड़ा बना तो करा दी पति की हत्या... देखें रिपोर्ट।

BANKA NEWS: आशिक के लिए मिटा दी मांग की सिंदूर, अवैध संबंधों में रोड़ा बना तो करा दी पति की हत्या... देखें रिपोर्ट।

Share with
Views : 1245
रिपोर्ट: अवध बिहारी

बांका. जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के रामपुर बहियार इलाके में 11 अप्रैल को विलासी नहर से एक व्यक्ति का सिर कटा शव बरामद हुआ था. इसकी सूचना मिलते ही अमरपुर थानाध्यक्ष दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और तत्काल मामले की छानबीन शुरू की गई. इस मामले में मृतक की पहचान केंदुआर के बिहारी यादव के रूप में की गई. मृतक के कपड़ों और अन्‍य सामानों के आधार पर उसकी पहचान की गई. मृतक की पत्नी रिंकु कुमारी से पूछताछ के दौरान चौंकाने वाला खुलासा हुआ. रिंकु कुमारी ने बताया कि उसका पति 6 अप्रैल को कोलकाता से लौटने के बाद पुनसिया पहुंचा था और पुनसिया से इंग्लिश मोड़ तक उससे बात हुई थी, इसके बाद से उससे कोई संपर्क नहीं हुआ. पूछताछ के दौरान सामने आया कि मृतक की पत्नी रिंकु कुमारी का गांव के ही कुछ अन्‍य पुरुषों से प्रेम संबंध था, जिसकी जानकारी पति बिहारी यादव को हो जाने के बाद वह उसके साथ मारपीट करने लगा और पैसे देने भी बंद कर दिए. पुलिस ने बताया कि इसी रंजिश के चलते रिंकु कुमारी ने अपने दो सहयोगियों बालेश्वर हरिजन और बिजुला देवी के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची. उसने बालेश्वर हरिजन को हत्या के लिए 35 हजार रुपये की सुपारी दी थी. इसके बाद 11 अप्रैल को धारदार हथियार से गला रेत कर बिहारी यादव की हत्या कर दी गई और शव को विलासी नहर में फेंक दिया गया. पुलिस ने इस मामले का सफलतापूर्वक खुलासा करते हुए तीनों आरोपियों रिंकु कुमारी, बालेश्वर हरिजन और बिजुला देवी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों की निशानदेही पर शव से अलग किया गया सिर, हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार, रिंकु कुमारी का खून से सना कपड़ा और मृतक का मोबाइल फोन बरामद किया गया है. तीनों आरोपियों ने पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार कर लिया है.
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले