BANKA NEWS: सड़क किनारे मिला अज्ञात युवक का शव, मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस....

BANKA NEWS: सड़क किनारे मिला अज्ञात युवक का शव, मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस....

Share with
Views : 272
रिपोर्ट.निभाष कुमार सिंह 

शंभूगंज. किरणपुर - कसबा मुख्य मार्ग पर कामतपुर और बेलसीरा गांव के मध्य कोदंडा मौजा में सड़क किनारे लावारिश हालत में युवक का शव मिला । खबर मिलते ही समीप के क्षेत्र में सनसनी फैल गई । सोमवार मी दोपहर करीब 35 वर्षीय युवक , जो औंधे मुंह सड़क किनारे गिरा था । चिथड़ा काले रंग का पैंट , मैरून फूल टी शर्ट और बाएं हाथों में घड़ी था । लावारिश शव देख क्षेत्र में आग की तरह फैल गई । देखने वालों की भीड लग गई । घटना को लेकर तरह - तरह की चर्चाएं होने लगी । जितने लोग उतनी चर्चाएं हो रही थी । घटना का सही कारण का पता नहीं चल सका ग्रामीणों ने इसकी सूचना सबसे पहले शंभुगंज थाने को दिया । सूचना पर थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने घटनास्थल पर चौकीदार को भेजा । उक्त स्थान पर तीन थाने शंभुगंज के अलावा अमरपुर और शाहकुंड क्षेत्र का सीमा होने के कारण काफी देर तक लोग असमंजस की स्थिति में रहे। करीब तीन घंटे तक लावारिश शव का शिनाख्त करने में पुलिस लगे रहो । अंततः तीनों थाने के पुलिस घटनास्थल पर पहुंची । फिर सीमा विवाद का मामला समाप्त हुआ। लावारिश शव शाहकुंड पुलिस द्वारा जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेजा गया । थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि उक्त घटनास्थल पर युवक का लावारिश शव मिला । बताया कि घटना स्थल शाहकुंड क्षेत्र होने के कारण आगे की प्रक्रिया उक्त थाना द्वारा किया जाएगा ।
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले