BANKA NEWS: नरौन भागवतचक में महारुद्र यज्ञ को ले निकाली गई कलश यात्रा
.jpg)
रिपोर्ट: निभाष कुमार सिंह
शंभूगंज. प्रखंड अंतर्गत नरौन भागवतचक गांव में नौ दिवसीय महारुद्र यज्ञ सोमवार से शुरू हो गया । इसके पहले भव्य तरीके से कलश शोभा यात्रा निकाली गई । करंजा के शिव मंदिर परिसर के चंद्रकूप से विधि विधान के साथ कलश मे जल भरने का काम किया । फिर माथे पर कलश लेकर हर - हर महादेव , जय श्रीराम का जयकारा लगाते हुए यज्ञ स्थल की ओर बढ़े । शोभायात्रा के आगे बाल कलाकारों के राम सीता , राधा कृष्ण की झांकी , और पीछे डीजे पर युवाओं की टोली डांस करते थिरकते दिखे । शोभा यात्रा करहरिया , भागवतचक होते हुए यज्ञ स्थल पर पहुंचे । वहीं कथावाचक धनंजय कृपालु सहित अन्य पंडित और आचार्य के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश स्थापित किया गया । इस दौरान हर - हर महादेव के गगनभेदी जयघोष से माहौल गुंजायमान हो उठा । शोभा यात्रा में करीब 501 महिला एवं कन्याओं ने भाग लिया । आयोजन समिति के लक्ष्मण कुमार, श्यामानंद मिश्र ने बताया कि मंगलवार को यज्ञ स्थल पर हवनकुंड में अग्नि प्रज्जवलित होने के साथ शाम में भागवत कथा और रात्रि में रासलीला का आयोजन होगा । मौके पर पश्चिमी जिला परिषद सदस्य प्रीतम साह, पूर्वी भाजपा प्रखंड अध्यक्ष आभाष कुशवाहा, राजेश कुमार, मुकेश पाठक, संदीप पाटिल,अजीत कुमार, सहित ग्रामीण उपस्थित थें।