BANKA NEWS: सरकारी भूमि को ले दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प में आधे दर्जन लोग जख्मी।
.jpg)
रिपोर्ट: निभाष कुमार सिंह
शंभूगंज. थाना क्षेत्र के वैदपुर गांव में बिहार सरकार की गैर मजरुआ भूमि को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुई । जिसमें दोनों पक्षों से आधे दर्जन लोग जख्मी हो गए ।जख्मी में प्रथम पक्ष से इंद्रदेव यादव , पुत्र मिथुन कुमार , पुत्री रुबी देवी , रेखा देवी , रूपम कुमारी एवं दूसरे पक्ष से लक्ष्मीकांत यादव शामिल हैं। जख्मी इंद्रदेव ने बताया कि घर के सामने बिहार सरकार की जमीन है । जिस पर पड़ोसी लक्ष्मीकांत यादव नजर गड़ाए हुए हैं। सोमवार को लक्ष्मीकांत जबरन चहारदीवारी देने लगे । जब मना किया तो मारपीट करना शुरू कर दिया । लक्ष्मीकांत ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना से निजी जमीन पर घर बना रहे थे । इसके वाबजूद भी मारपीट करने लगा । दोनों तरफ से करीब आधे घंटे तक ईंट-पत्थर चला । किसी ग्रामीणों ने डायल 112 पर सूचना दी । पुलिस बल ने मौके पर पहुंच सभी को सीएचसी में भर्ती कराया । इस घटना में दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ थाने में शिकायत की है। थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि मामले की जांच कर दोषी पर कार्रवाई की जाएगी