BANKA NEWS: आटो की ठोकर से साधू जख्मी , रेफर।

रिपोर्ट: निभाष कुमार सिंह
शंभूगंज.असरगंज मुख्य सड़क पर लालमनिचक गांव के समीप आटो की ठोकर से साधू जख्मी हो गया । जख्मी की पहचान झखरा निवासी 70 वर्षीय रामविलास राम की रूप में हुई है। जख्मी साधू ने बताया कि सोमवार की सुबह पूजा करने रणगांव शिव मंदिर गए थे । वहां से पैदल पांव घर लौट रहे थे । उक्त स्थान के समीप पीछे से आ रही एक बेकाबू आटो चालक ने ठोकर मार दिया । जिससे साधू बीच सड़क पर मुंह के बल गिर पड़ा । स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी को सीएचसी में भर्ती कराया । चिकित्सक डॉ प्रणय घोष ने साधू की हालत नाजुक देख भागलपुर रेफर कर दिया है। इधर ठोकर मारकर चालक आटो लेकर फरार हो गया ।