BANKA NEWS: अंबेडकर विचार मंच बौंसी के द्वारा बड़े ही धूमधाम से मनाया गया बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती

ब्यूरो रिपोर्ट/ कुमार चन्दन।
बौंसी/बांका:- सोमवार को अंबेडकर विचार मंच बौंसी के द्वारा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। बाबा साहेब की जयंती समारोह में रथ निकाला गया। जिसमें हजारों की संख्या में सभी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। बाबासाहेब का रथ कुशमाहा से होते हुए गोरगामा, गोकुल से होते हुए सीधे बोसी की ओर आकर सभी कार्यकर्ताओं ने डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर मालिया अर्पण किया। मौके पर पूर्व एमएलसी संजय यादव एवं मदन मेहरा, रेखा सोरेन, पूर्व प्रमुख बाबूराम बसकी, उमेश यादव, पप्पू यादव, धनंजय कुमार दास, मनोज दास, रंजन दास, द्वारिका दास, नगर पंचायत अध्यक्ष कोमल भारती, प्रकाश दास, सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने डॉ भीमराव अंबेडकर के स्मारक पर माल्यार्पण किया। उसके बाद सभी कार्यकर्ताओं के साथ होटल राजवीर में इसका मुख्य कार्यक्रम मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि संजय यादव ने अपने विचार रखें, गंगा मरांडी, वर्षा रानी और प्रिंस आर्य और गौरी देवी ने मिलकर स्वागत गान गया। सभी मुख्य अतिथियों का अध्यक्ष मदन मेहरा के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।