BANKA NEWS: अग्नि सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

BANKA NEWS: अग्नि सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

Share with
Views : 49
ब्यूरो रिपोर्ट/ कुमार चन्दन। 
बांका:- अग्नि सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर बांका अग्निशमन विभाग द्वारा सोमवार को एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह सप्ताह 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक पूरे देश में मनाया जा रहा है, जिसमें अग्निशमन विभाग द्वारा आम लोगों को आग से सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है। बांका जिले के सभी प्रखंडों में अग्निशमन विभाग के पदाधिकारियों और कर्मियों ने जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान लोगों को आग लगने की स्थिति में अपनाए जाने वाले सुरक्षा उपायों की जानकारी दी गई, साथ ही आग बुझाने के प्राथमिक उपकरणों के प्रयोग का प्रशिक्षण भी दिया गया। विदित हो कि 14 अप्रैल, 1944 को मुम्बई बंदरगाह पर ‘फोर्ट स्टिकीने’ नामक एक मालवाहक जहाज में अचानक आग लग गई थी। जहाज में रूई की गांठें, विस्फोटक सामग्री और युद्ध उपकरण लदे हुए थे। आग बुझाने के प्रयास में मुम्बई अग्निशमन दल के 66 वीर जवानों ने अपनी जान गंवा दी थी। उन्हीं शहीद अग्निशमन कर्मियों की स्मृति में हर वर्ष 14 अप्रैल को ‘अग्निशमन दिवस’ के रूप में मनाया जाता है और इसी दिन से पूरे सप्ताह ‘अग्नि सुरक्षा सप्ताह’ मनाने की परंपरा है।
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले