BANKA NEWS: अधेड़ की संदेहास्पद मौत, सर्पदंश की आशंका, झाड़-फूंक के चक्कर में समय में नहीं पहुंचे....

BANKA NEWS: अधेड़ की संदेहास्पद मौत, सर्पदंश की आशंका, झाड़-फूंक के चक्कर में समय में नहीं पहुंचे....

Share with
Views : 152
रिपोर्ट: उमाकांत साह 

चांदन. आनंदपुर थाना अंतर्गत चंदवारी पंचायत के आका कूरा गांव के 50 वर्षीय जगदीश यादव का मौत सर्प डंस से मौत हो गई. जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम करीब 4:00 बजे अचानक आए बारिश के बीच मृतक जगदीश यादव घर के बगल रोड पर खड़ा था इसी बीच किसी विषैला जंतु ने डंक मार कर भाग गया. विशेष जंतु के डंक मारने से मृतक बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा जिसे देख परिजनों ने आनन फानन में गांव के बगल कैनुआर गांव अवस्थित दुबे मंदिर ले गया कुछ देर तक मंदिर के पुजारी द्वारा नीर पिलाई गई. लेकिन मृतक का हालात गंभीर बनता गया. जहां से परिजनों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए इलाज कराने हेतु कटोरिया अस्पताल ले गए। जहां मौके पर तैनात चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। मृतक जगदीश यादव के आकस्मिक मौत होने से परिजनों में कोहरा मच गया. घटना कि जानकारी पर आनंदपुर थाना अध्यक्ष स दल बाल मृतक जगदीश यादव के घर पहुंच कर आगे की कार्रवाई करने में जुट गई है।
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले