BANKA NEWS: बे मौसम बरसात से जनजीवन अस्त-व्यस्त

रिपोर्ट: उमाकांत साह
चांदन: सोमवार को दोपहर के बाद अचानक आई बेमौसम बरसात से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. झमाझम हो बारीस से किसानों के खेत में लगा रवि फसल गेंहू की भारी नुकसान होने कि बात बात बताई. बाजार का भी हाल चाल भी खराब. रोज मर्रा काम कर परिवार चलाने वाले को बारीस की बेरुखी मार झेलनी पड़ी। खासकर बाजार में हाट लगाकर बेचने वाले काफी नुकसान उठाना पड़ा. बावजूद हाट बाजार में सब्जी का आसमान पर रहा. करेला ₹50/60, भिंडी₹40/50 परवल ₹60 किलो बिका. एक ओर जहां लोग उमष भरी गर्मी से परेशान था,वही सोमवार को अचानक आई बरसात ने मौसम को खुशमिजाज कर दिया, लोग हवा और बारीस से एक बार फिर ठंडी का करने लगे हैं.