BANKA NEWS: हर्षोल्लास के साथ मनाया संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती

रिपोर्ट: उमाकांत साह
चांदन: प्रखंड क्षेत्र के प्रोन्नत मध्य सह उच्च विद्यालय कुसुम जोरी में विद्यालय के प्रधानाध्यापक पंकज पांडेय पिंकू, आइडियल पब्लिक स्कूल भैरोगंज के शिक्षाविद तूफान शाह, एवं आनंदपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न दलित गांव की भीम आर्मी सेना के नेतृत्व में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 14 अप्रैल 2025 को संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई। इस दौरान बाबा साहेब की प्रतिमा पर बहुत ही जोश और जुनून के साथ पुष्पमाला अर्पित किया। साथ ही संकल्प लिया गया कि सभी को अपने जीवन में डॉ. भीमराव अंबेडकर के बताए मार्ग पर चलना है। और साथ ही दूसरों को इसके लिए प्रेरित भी करना है। इस मौके पर विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं बच्चों ने उपस्थित होकर पुष्पांजलि अर्पित कर बाबा साहेब को याद कर 134 वीं जयंती मनाई। साथ ही बाबा साहेब की बताए गए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।वहीं दुसरी और भीम आर्मी के सैंकड़ो युवा ने संयुक्त रूप से दलित बस्ती कुसुमजोरी,दोमुहान, कड़वा मारण, अमजोरा, भैरोपुर, बाबुमहल, नारायणडीह, शेखपुरा, पेलवा,गौरीपुर आदि गांव में स्थापित अम्बेडकर प्रतिमा पर पुष्प माला पहनाकर बाबा साहेब कि 134 वीं जयंती मनाई। इस संदर्भ में विद्यालय के प्रधानाध्यापक पंकज पांडेय पिंकू ने बताया कि बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती को देशभर में सभी शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक संस्थानों में 14 अप्रैल को मनाते हैं। क्योंकि इसी दिन 14 अप्रैल सन 1891 को मध्य प्रदेश के एक छोटी सी गांव महू
में बाबा भीमराव अंबेडकर का जन्म हुआ था.और 6 दिसंबर सन 1956 में उनका निधन दिल्ली में हो गया। वह वकील होने के साथ-साथ अर्थशास्त्रीय, राजनीतिज्ञ और महान समाज सुधारक भी थे।उन्होंने छुआछूत और जातीय भेदभाव के खिलाप आंदोलन चलाया था।इसलिए आज पूरे देश में अंबेडकर जयंती, भीम जयंती, अंबेडकर स्मृति दिवस, और समानता दिवस के नाम से मनाते हैं।