BANKA NEWS: बिजली के शार्ट सर्किट से दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान

रिपोर्ट: उमाकांत साह
चांदन. थाना क्षेत्र अंतर्गत सिलजोरी पंचायत के कांवरिया पथ स्थित पटनिया धर्मशाला के समीप एक दुकान में बिजली कि बिजली की शार्ट सर्किट से दुकान में रखें फ्रीज, लैपटॉप,कम्प्यूटर, सहित लगभग ₹3 लाख 50 हजार की संपत्ति जल का राख हो गई। घटना को लेकर अग्नि पीड़ित विकास कुमार यादव पिता दामोदर यादव द्वारा चांदन अंचल पदाधिकारी को आवेदन देकर आपदा राहत कोष मुआवज़ा दिलाने कि मांग कि है. आवेदन में बताया कि रोज कि तरह सोमवार कि रात खाना खाकर सो रहे थे. इसी बीच 12 बजे रात घर में आग लगने कि आभास हुई .देखते ही देखते आग विकराल रूप ले लिया. जब तक आग बुझाने का प्रयास किया ,तब तक घर में रखे चार लैपटॉप, आधा दर्जन मोबाइल,फ्रीज, लगभग ₹5000 नगदी सहित जरूरी सामान जलकर राख हो गया। घटना की सूचना पर पहुंचे उप मुखिया शिवप्रसाद यादव आदि ने पीड़ित परिवार को संतावना देते हुए चान्दन अंचल पदाधिकारी रविकांत कुमार सिंह को सूचना देकर जांचोपरान्त आपदा प्रबंधन द्वारा सहायता राशि दिलाने की मांग की है. अंचल अधिकारी राविकांत कुमार सिंह ने बताया की कर्मचारी रिपोर्ट के मुताबिक पीड़ित को आपदा प्रबंधन द्वारा मिलने वाली उचित राशि दिलाई जाएगी।