BANKA NEWS: झाड़ फूंक के चक्कर में सर्प डंस से एक 46 वर्षीय युवक का हुआ मौत

BANKA NEWS: झाड़ फूंक के चक्कर में सर्प डंस से एक 46 वर्षीय युवक का हुआ मौत

Share with
Views : 173
रिपोर्ट: उमाकांत साह 

परिजनो में मचा कोहराम। 


चांदन/आनंदपुर थाना अंतर्गत चांदवारी पंचायत के आकाकूरा गांव कि एक 45 वर्षीय युवक जगदीश यादव का मौत, सर्प डंस से हो गई. जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम करीब 4:00 बजे अचानक आए बारिश के बीच मृतक जगदीश यादव, घर के बगल रोड पर खड़ा था। इसी बीच किसी विषैले जंतु ने डंक मार कर भाग गया. विषैला जंतु के डंक मारने से मृतक बेहोश होकर जमीन पर गिर गया. जिसे देख परिजनों ने आनन फानन में गांव के बगल कैनुआर गांव अवस्थित बाबा भय हरण दुबे मंदिर ले गया। कुछ देर तक मंदिर के पुजारी ने युवक को होस में लाने के लिए मंदिर का नीर पिलाया. लेकिन मृतक का हालत गंभीर बनता गया. जहां से परिजनों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए इलाज कराने हेतु कटोरिया अस्पताल ले गए।तब तक बहुत देर हो चुका था। जहां मौके पर तैनात प्रभारी चिकित्सक डॉक्टर बिनोद कुमार ने देखते ही जगदीश यादव को मृत घोषित कर परिजन को सौंप दिया। डॉ विनोद कुमार ने बताया कि सर्प दंस करने के बाद झाड़ फूंक में समय बरबाद ना करके समय पर अस्पताल ले आया होता तो युवक का जान बच सकता था। 
मृतक जगदीश यादव के आकस्मिक मौत होने से मृतक के पत्नी गीता देवी, पुत्र प्रमुख कुमार, छोटू कुमार,आदि परिजन रो रो कर बुरा हाल हो गया. घटना कि जानकारी पर मंगलवार 15 अप्रैल को आनंदपुर थाना के अपर थानाध्यक्ष सतीश कुमार, स दल बल के साथ आंकाकुरा गांव पहुंच कर मृत शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम हेतु बांका भेज दिया। इस संदर्भ में चांदन अंचल पदाधिकारी रविकांत कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार मृतक के आश्रित परिवार को आपदा प्रबंधन द्वारा मिलने वाली मुआवजा राशि शीघ्र दिलाई जायगी. मौके पर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधी नरेश यादव, उप मुखिया मनोज यादव आदि जन प्रतिनिधि सहित ग्रामीण एवं सैंकड़ो शोकाकुल परिवार मौजूद थे। जहां सभी का आंखें नम थी।

error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले