BANKA NEWS: दीवार के गिरने से घायल हुआ युवक ने इलाज के क्रम में तोड़ा दम...

रिपोर्ट. उमाकांत साह
चांदन. प्रखंड के पश्चिमी कटसकरा पंचायत के एक मजदूर कि मौत होने खबर से परिवार को झकझोर कर दिया. जानकारी के अनुसार मृतक मजदूर पटना में राज मिस्त्री का काम करता था.सोमवार को काम करने के दौरान भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण एक कच्चा मकान ढह गया, जिसके मलबे में दबकर राजमिस्त्री की मौत हो गई। मृतक की पहचान ताराकुरा गांव के 30 वर्षीय भोथराज रजक के रूप में हुई है। जिसकी सूचना पटना पुलिस के द्वारा परिजनों को दी गई। बताया गया कि भोथराज रजक के सिर में गंभीर चोटें आईं जिसे इलाज के लिए पटना एम सी एच इलाज कराया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना की जानकारी पर मृतक के परिजन पटना एम सी एच पहुचा. और मंगलवार देर शाम को मृतक के पार्थिव शरीर एम्बुलेंस से ताराकुरा गांव लाया। शव पहुचते ही गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।