BANKA NEWS: शिक्षा के साथ - साथ स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर बनाने में एसकेएम संस्थान दृढ़ संकल्पित - चेयरमेन ।

BANKA NEWS: शिक्षा के साथ - साथ स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर बनाने में एसकेएम संस्थान दृढ़ संकल्पित - चेयरमेन ।

Share with
Views : 172
रिपोर्ट:निभाष कुमार सिंह 
शंभूगंज. प्रखंड अंतर्गत एसकेएम कालेज आफ नर्सिंग एण्ड पारा मेडिकल कालेज द्वारा मंगलवार को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें जेएलएनएमसीएच भागलपुर सहित अन्य जगहों के विशेषज्ञ चिकित्सक द्वारा लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया । शिविर में दाढ़ी पकरिया के अलावा कदराचक , प्रतापपुर , झखरा , मेहरपुर , चौतरा इत्यादि अन्य गांव के करीब सात सौ से भी अधिक लोगों ने बीपी , शुगर , वजन इत्यादि अन्य तरह से स्वास्थ्य जांच कराया । जांच के बाद चिकित्सक ने जरूरी दवा देते हुए आवश्यक दिशा - निर्देश दिए । विशेषज्ञों में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ संतोष कुमार सिंह , कार्डियो में डॉ पारसनाथ गुप्ता , हड्डी जोड़ एवं नस रोग के डॉ अभिषेक कुमार के अलावा मेडिसीन के डॉ नवीन कुमार और डॉ चंदन कश्यप मौजूद थें । शिविर में नर्सिंग कालेज के छात्र - छात्राओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया । चिकित्सा शिविर में आए कई बुजुर्गों ने बताया कि इस तरह का शिविर इससे पहले कभी नहीं देखा था । यह गौरव की बात है। संस्थान के चेयरमेन संदीप कुमार ने बताया कि एसकेएम अब किसी परिचय का मोहताज नहीं रहा है। काफी अल्प समय में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर काम किया है। संस्थान के निदेशक मानवेंद्र कुमार गौतम उर्फ बाबुल ने बताया कि एसकेएम प्रारंभिक शिक्षा के साथ - साथ उच्च स्तरीय शिक्षा दे रही है। उसी प्रकार नर्सिंग और पारा मेडिकल के क्षेत्र में भी संस्थान अग्रणी भूमिका निभा रही है। क्षेत्रवासियों के सहयोग से अन्य क्षेत्रों में और भी बेहतर करने के लिए संस्थान प्रयासरत है। मौके पर प्रशासनिक पदाधिकारी गोपाल प्रसाद सिंह के अलावा बड़ी संख्या में मेडिकल के छात्र - छात्राएं उपस्थित थें ।
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले