BANKA NEWS: छात्रा के मेडिकल जांच में दुष्कर्म की हुई पुष्टि , स्पीडी ट्रायल चलाकर आरोपितों को मिलेगी सजा।

BANKA NEWS: छात्रा के मेडिकल जांच में दुष्कर्म की हुई पुष्टि , स्पीडी ट्रायल चलाकर आरोपितों को मिलेगी सजा।

Share with
Views : 589
रिपोर्ट: निभाष कुमार सिंह 

 शंभूंगज. थाना क्षेत्र के एक गांव में इंटरमीडिएट की छात्रा के साथ सामुहिक दुष्कर्म मामले में बांका सदर अस्पताल और भागलपुर में मेडिकल जांच कराया गया । जिसमें पीड़िता के साथ सामुहिक दुष्कर्म करने की पुष्टी मिली है। आरोपित पड़रिया पंचायत के उपमुखिया गौतम मंडल , मुखिया के चचेरे भाई छोटू कुमार पर स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलाई जाएगी। पुलिस इसकी तैयारी में जूट गई है।
ज्ञात हो कि शनिवार को छात्रा इंटरमीडिएट का रजिस्ट्रेशन कराकर वापस घर लौट रही थी । रास्ते में सूने स्थान पर पूर्व से घात लगाकर बैठे उपमुखिया गौतम मंडल एवं मुखिया के चचेरे भाई छोटू कुमार ने छात्रा को घेर लिया । फिर मुख्य सड़क से दूर एकांत में जाकर बारी - बारी से कई घंटे तक दुष्कर्म किया । जब किसी तरह छात्रा देर रात घर पहुंची तो घटना सुन स्वजन छात्रा को लेकर थाना पहुंचे । पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त दोनों को गिरफ्तार कर लिया ।
पहले से भी छेड़खानी कांड का आरोपित है उपमुखिया - उपमुखिया गौतम मंडल का लड़कियों, महिलाओं पर गलत नियत रखना आदत में शुमार है। पांच माह पूर्व एक दलित महिला ने उपमुखिया पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई । जबकि उपमुखिया गौतम पूर्व से शादी शुदा है , और तीन संतानों का पिता है। उपमुखिया के एक पुत्र और दो पुत्रियों में दोनों की शादी भी हो चुकी है। इसके वाबजूद भी उपमुखिया लड़की और महिलाओं को छेड़ना आदतन है। दूसरा आरोपित छोटू कुमार कुंवारा है। चर्चा है कि उपमुखिया और छोटू का गहरा लगाव है। छोटू भोली - भाली विद्यालय की छात्रा एवं अन्य लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाता है। फिर उपमुखिया भी इस खेल में शामिल हो जाता है। इसके अलावा क्षेत्र में तरह - तरह की चर्चाएं हो रही है। पड़रिया पंचायत के मुखिया नेहा देवी ने बताया कि घटना काफी दुखद है। इस घटना गंभीरता से जांच कर दोषी पर कार्रवाई हो । थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि इस कांड के आरोपितों को स्पीडी ट्रायल के जरिए कार्रवाई होगी । इसके लिए पुलिस तैयारी कर रही है

error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले