BANKA NEWS: टी०एच०आर० वितरण हेतु प्रखंड के वरीय पदाधिकारियों कि की गई प्रतिनियुक्ति

ब्यूरो रिपोर्ट/कुमार चन्दन। 
बांका:- बांका जिला के विभिन्न प्रखंडों में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों पर माह अप्रैल 2025 का स्कुल पूर्व शिक्षा के बच्चों, गर्भवती, धात्री, कुपोषित एवं अतिकुपोषित बच्चों को आई०सी०डी०एस० निदेशालय, बिहार पटना के निर्देश के आलोक में एवं जिला पदाधिकारी, बांका के निर्देश पर आंगनबाड़ी केन्द्रों पर टी०एच०आर० में रेसीपी के अनुरूप रेडी टू कुक सामग्री वितरण किया जा रहा है। पूरक पोषाहार कार्यक्रम के अंतर्गत 03-06 वर्ष के बच्चों के लिए हॉट कुक मिल हेतु संचालित साप्ताहिक मेनू / टी.एच.आर लागू किया गया है। सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, जिला बांका को निदेश दिया गया है कि आई०सी०डी०एस०
निदेशालय, बिहार पटना के निर्धारित रेसीपी / मात्रा के अनुरूप गर्भवती/धात्री माता/अतिकुपोषित/कुपोषित/सामान्य बच्चों को रेडी टू कुक सामग्री का वितरण निर्धारित तिथि को कराना सुनिश्चित करेंगे। आंगनबाड़ी केन्द्रों पर लाभार्थियों को रेसीपी के अनुरूप रेडी टू कुक सामग्री वेट मशीन द्वारा तौलकर निर्धारित मात्रा में उपलब्ध करायेंगे । सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी आंगनबाड़ी केन्द्र पर वेट मशीन की उपलब्धता सुनिश्चित करायेंगी। दिनांक 15.04.2025 को टी०एच०आर० वितरण हेतु प्रखंड के वरीय पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।सभी प्रतिनियुक्त नोडल पदाधिकारी अपने आवंटित प्रखंड/परियोजना में एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी / सभी अंचलाधिकारी संबंधित प्रखंड के पंचायतों में भ्रमण कर टी०एच०आर० का सतत अनुश्रवण करेंगे तथा पाई गई अनियमितता/कमी / सुझाव संबंधी प्रतिवेदन उपलब्ध करायेंगे।