BANKA NEWS: भीम समग्र सेवा अभियान के तहत बैठक का किया गया आयोजन

BANKA NEWS: भीम समग्र सेवा अभियान के तहत बैठक का किया गया आयोजन

Share with
Views : 96
ब्यूरो रिपोर्ट/कुमार चन्दन।  
बांका:- प्रखंड कार्यालय चांदन में प्रखंड विकास पदाधिकारी, चांदन के अध्यक्षता में भीम समग्र सेवा अभियान के तहत बैठक का आयोजन किया गया।  बैठक में सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, विकास मित्र, तथा अन्य संबंधित कर्मी उपस्थित थे। बैठक का उद्देश्य भीम समग्र सेवा अभियान को धरातल पर प्रभावी रूप से क्रियान्वित करना है। बैठक में अभियान की रणनीति, लक्ष्यों एवं योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। आगामी भीम समग्र सेवा अभियान 
जोकि प्रत्येक अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में बुधवार और शनिवार को शिविर लगाई जाएगी।इसमें सभी जरूरी 22 योजनाओं को शिविर की तिथि से पहले ही सेवा प्रदान करने का लक्ष्य निर्धारित है। इसमें अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति समुदाय के व्यक्तियों तक सरकारी योजनाओं के साथ ही सामाजिक उत्थान हेतु सफलता की कहानी, स्वच्छता, विद्यालय तक पहुँच सुनिश्चित करने का भी लक्ष्य है। बैठक में उपस्थित सभी कर्मियों को अभियान के महत्व से अवगत कराया गया और समाज के प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति तक इस योजना का लाभ पहुंचाने हेतु निर्देशित किया गया।
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले