BANKA NEWS: प्रधानमंत्री आवास योजना कि की गई जांच

ब्यूरो रिपोर्ट/कुमार चन्दन।
बांका:- जिला पदाधिकारी बांका अंशुल कुमार के निर्देश पर प्रखंड विकास पदाधिकारी , बाराहाट द्वारा खड़ीहरा पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना की जांच की गई। निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य की गुणवत्ता, किस्तों के भुगतान की स्थिति और कार्य की प्रगति का गहन निरीक्षण किया गया। जांच के क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा मौके पर मौजूद लाभुकों से भी सीधी बातचीत की और उनके अनुभवों तथा समस्याओं की जानकारी ली। प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया कि आवास निर्माण में पारदर्शिता एवं गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए तथा लाभुकों को समय पर किस्तों का भुगतान हो, जिससे कार्य समय पर पूरा हो सके।