BANKA NEWS: संवैधानिक मूल्यों के जानकारी विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन

BANKA NEWS: संवैधानिक मूल्यों के जानकारी विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन

Share with
Views : 149
रिपोर्ट: उमाकांत साह 

चांदन. ज्ञान भवन कड़वामारन परिसर में बुधवार 28 मई को संस्था के निदेशक महेंद्र कुमार रोशन के नेतृत्व में लोकमंच के द्वारा गठित सामाजिक सुरक्षा मंच (सीसीएफएफ) सदस्य एवं सामुदायिक नेताओं के साथ संवैधानिक मूल्यों के जानकारी विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दलित मुक्ति मिशन के अध्यक्ष सह निदेशक महेंद्र कुमार रौशन ने भारतीय संविधान के प्रस्तावना में अंकित सम्पूर्ण प्रभुत्व-सम्पन्न, समाजवादी, पंथ निरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज, अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित जैसे शब्दों को एक एक करके शब्दार्थ को बताया। साथ ही भारतीय संविधान के महत्वपूर्ण अनुच्छेद एक धाराओं को विस्तार पूर्वक बताया। इसके अलावा मौलिक अधिकार मानवाधिकार से जुड़े आवश्यक विन्दु के बारे में जानकारी दिए यही नहीं लोकतंत्र में आम नागरिक की भूमिका और कर्त्तव्य से जुडी जरूरी बात को ग्रुप चर्चा में संकलित कर सभी को जेहन में डाला। इस अवसर पर लोकमंच के कैपिसिटी बिल्डर दिलीप कुमार और कम्यूनिटी मोबिलाईजर रूबी कुमारी ने बताया कि लोकमंच लोगों का एक स्वैच्छिक मंच है, जो लोगों के अधिकार के बारे में जानकारी देता है। तथा मानव मूल्यों को आत्मसात करते हुए संवैधानिक रूप से अधिकार पाने के लिए संघर्षरत है। सरकारी योजनाओं तथा प्रावधानों को जानकारी के साथ नियम-अधिनियम की भी जानकारी दिया जाता है। तथा योजनाओं के क्रियान्वयन में हो रही गड़बड़ी के विरुद्ध संबंधित अधिकारी-पदाधिकारी के समक्ष अपनी मांग रखती रही है। कार्यशाला में निर्णय लिया गया कि,अगली 12 जून को भूमि व वन भूमि के विषय पर प्रशिक्षण होगी, जिसमें अंचल अधिकारी एवं जमीन के विषय पर जानकार व्यक्ति को बुलाया जाएगा। इस अवसर पर झाझा एवं चांदन प्रखंड के 35 नेतृत्वकर्त्ताओं नें सक्रिय रूप से अपनी भागीदारी दर्ज किया। कार्यशाला में सामाजिक कार्यकर्ता सुनीता देवी, रंजन कुमार, अनिल कुमार, सरोज कुमार के अलावा कैलाश रजक, रामजी ठाकुर एवं रीना देवी ने भी मानव मूल्यों तथा लोकतंत्र एवं संविधान के प्रस्तावना को आत्मसात करने पर बल दिया।
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले