BANKA NEWS: ऑपरेशन सिंदूर हमारी सैन्य शक्ति और संप्रभुता का प्रतीक, अग्निवीरों को कॉन्ट्रैक्ट लेबर कहना शर्मनाक: रिपु सूदन सिंह

BANKA NEWS: ऑपरेशन सिंदूर हमारी सैन्य शक्ति और संप्रभुता का प्रतीक, अग्निवीरों को कॉन्ट्रैक्ट लेबर कहना शर्मनाक: रिपु सूदन सिंह

Share with
Views : 161
रिपोर्ट: विकास शर्मा 

भारतीय जनता पार्टी के नेता रिपु सूदन सिंह ने विपक्षी दल कांग्रेस पर करारा हमला करते हुए कहा कि हाल ही में सफलतापूर्वक अंजाम दिए गए ऑपरेशन सिंदूर ने यह सिद्ध कर दिया है कि भारत की सैन्य शक्ति, रणनीति और जांबाज सैनिक किसी से कम नहीं हैं। ऐसे में अग्निवीरों को "कॉन्ट्रैक्ट लेबर" कहकर संबोधित करना उन जांबाज युवाओं के बलिदान और समर्पण का अपमान है।उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने जहां आतंक के खिलाफ भारत की निर्णायक नीति को उजागर किया है, वहीं यह भी दिखा दिया कि आज का युवा सैनिक कितना प्रशिक्षित, दक्ष और साहसी है। इस ऑपरेशन में शामिल रहे कई जवान अग्निवीर योजना के अंतर्गत भर्ती हुए थे, जिनकी कार्यकुशलता ने पूरे देश को गर्वित किया।रिपु सूदन सिंह ने कहा, कांग्रेस पार्टी देश के वीर जवानों का हौसला तोड़ने का प्रयास कर रही है। ऑपरेशन सिंदूर जैसे मिशन में शामिल रहे अग्निवीरों को ठेका कर्मचारी कहना न सिर्फ असंवेदनशीलता है, बल्कि राष्ट्रविरोधी मानसिकता को दर्शाता है।उन्होंने यह भी जोड़ा कि अग्निवीर योजना न सिर्फ युवाओं को सैन्य प्रशिक्षण दे रही है, बल्कि उन्हें डिसिप्लिन, टेक्निकल स्किल और राष्ट्रभक्ति की भावना से भी परिपूर्ण कर रही है। ऐसे युवाओं का भविष्य उज्ज्वल है और भाजपा की सरकार उन्हें हर स्तर पर सशक्त करेगी।सेना का सम्मान, अग्निवीरों का स्वाभिमान और देश की रक्षा, भाजपा की पहचान है, रिपु सूदन सिंह ने दो टूक कहा।
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले