BANKA NEWS; सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में पचटकिया के मनीष ने लहराया परचम

रिपोर्ट/ब्रजेश राठौर।
पंजवारा /बांका:- थाना क्षेत्र के पचटकिया गांव के एक होनहार छात्र मनीष कुमार ने पूरे गांव का नाम रोशन कर दिया है। मनीष ने ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जामिनेशन 2025 में सफलता प्राप्त की है और अब वह देश के प्रतिष्ठित सैनिक स्कूल में कक्षा छह में दाखिला लेने के लिए पात्र हो गया है। उसकी इस उपलब्धि से गांव में खुशी की लहर है। लोग मनीष के जज्बे और मेहनत की सराहना कर रहे हैं। मनीष कुमार, पचटकिया गांव निवासी इंद्रजीत सिंह के पुत्र हैं।सीमित संसाधनों के बावजूद मनीष ने कड़ी मेहनत और लगन के बल पर यह मुकाम हासिल किया। मनीष के चाचा और वार्ड सदस्य विश्वजीत सिंह ने कहा कि मनीष की मेहनत और लगन ने यह साबित कर दिया है कि अगर लक्ष्य स्पष्ट हो और मन में दृढ़ इच्छाशक्ति हो, तो कोई भी बाधा सफलता के रास्ते में नहीं आ सकती।