BANKA NEWS: अलग अलग जगहों से शराब सहित तस्कर गिरफ्तार, वाहन भी जप्त
.jpg)
ब्यूरो रिपोर्ट/कुमार चन्दन।
बांका:- बौंसी थाना अंतर्गत भलजोर चौक के पास सहायक अवर निरीक्षक विश्वजीत कुमार के नेतृत्व में एक अभियुक्त दिवाकर सम्राट,पिता-संतोष कुमार सिंह, घर-गंगानगर, थाना-कहलगांव, जिला-भागलपुर को 33.000 लीटर अवैध विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। दूसरी ओर चान्दन थाना अंतर्गत पेल्वा मोड़ के पास सहायक अवर निरीक्षक संजीव कुमार पासवान के नेतृत्व में वाहन (मोटरसाइकिल)सवार दो अभियुक्त मिथलेश कुमार यादव(चालक),पिता- आदेश्वर यादव, एवं रोहित यादव, पिता-हरिचरण यादव, घर-केणमनकाठी, थानाo- जसीडीह, जिला-देवघर को कुल -0.375लीo अवैध विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया एवं वाहन को जप्त किया गया। साथ ही शराब सेवन के आरोप में कुल-04 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष उपस्थित किया गया। जहां से वे जुर्माना देकर मुक्त हुए।