दो पक्षों में हिंसक झड़प के बाद फायरिंग,दो जख्मी, दहशत में लोग-Banka News

दो पक्षों में हिंसक झड़प के बाद फायरिंग,दो जख्मी, दहशत में लोग-Banka News

Share with
Views : 475
ब्यूरो रिपोर्ट/कुमार चंदन

BANKA :बांका में दो पक्षों में हुई हिंसक झड़प और फायरिंग से हड़कंप मच गया है। जिले के रजौन थाना क्षेत्र के झिटका गांव में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान फायरिंग भी की गई है, जिसमें मारपीट में दो शख़्स गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रजौन में भर्ती कराया गया है। और बाद में गंभीर स्थिति को देखते हुए मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना के संबंध में एक पक्ष के अक्षय कुमार ने बताया कि वह बामदेव जा रहे थे, तभी एनके यादव ने उनकी बाइक रोककर लोहे के रॉड से उनके सिर पर हमला कर दिया। बचाव में आई उनकी मां को भी मारा गया और उनका हाथ तोड़ दिया गया। विरोध करने पर आरोपियों ने देसी कट्टा से फायरिंग भी की। दूसरी तरफ, एनके यादव का कहना है कि वह अकेले पोखर की ओर जा रहे थे, जब सौरभ शर्मा समेत पांच लोग मास्केट, लाठी-डंडे और लोहे के रॉड लेकर उन पर हमला करने आए। उन्होंने आरोप लगाया कि भागने की कोशिश के दौरान सौरभ शर्मा ने उन पर गोली चला दी। थाना अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों से शिकायत मिली है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार, इससे पहले भी दोनों पक्षों के बीच विवाद हो चुका है।
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले