BANKA NEWS: कन्या मध्य विद्यालय चांदन में बाल संसद एवं मीना मंच का हुआ पुनर्गठन...

BANKA NEWS: कन्या मध्य विद्यालय चांदन में बाल संसद एवं मीना मंच का हुआ पुनर्गठन...

Share with
Views : 231
रिपोर्ट: उमाकांत साह 

चान्दन. शनिवार को कन्या मध्य विद्यालय चान्दन के सभागार में आदित्य कुमार, प्रधानाध्यापक की अध्यक्षता में बाल संसद एवं मीना मंच का पुनर्गठन 2025-26 सत्र के लिए किया गया। बाल संसद विद्यालय के बच्चों का ऐसा मंच होगा, जहां वे अपने विद्यालय, समाज, परिवार, स्वास्थ्य, शिक्षा और अपने अधिकारों की बात खुलकर कह सकेंगे। साथ ही, वे विद्यालय के प्रबंधन और विकास में ंभागीदार बन सकेंगे। साथ ही, वे शत-प्रतिशत नामांकन, शत-प्रतिशत ठहराव और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में भी भागीदारी निभाएंगे।
बाल संसद में निम्नलिखित मंत्री एवं उपमंत्री निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए:-

1. प्रधानमंत्री - गुनगुन कुमारी
2. उप-प्रधानमंत्री - रौनक राज 
3. अभिनव कुमार आर्य - शिक्षा मंत्री 
4. उप-शिक्षा मंत्री/मीना मंत्री- अंशु कुमारी
5. स्वास्थ्य एवं स्वच्छता मंत्री-संजना कुमारी
6. उप-स्वास्थ्य एवं स्वच्छता मंत्री - आयुष पाण्डेय 
7. जल एवं कृषि मंत्री-राहूल कुमार 
8. उप-जल एवं कृषि मंत्री-कुमकुम कुमारी 
9. पुस्तकालय एवं विज्ञान मंत्री- सोनम कुमारी 
10. उप-पुस्तकालय एवं विज्ञान मंत्री-रिशु कुमार 
11. सांस्कृतिक एवं खेल मंत्री- सौम्या पाण्डेय 
12. उप-सांस्कृतिक एवं खेल मंत्री-अनमोल कुमार 

बाल संसद की सजोजक शिक्षक के रूप में सर्वसम्मति से पुनः नीलम कुमारी का चयन किया गया।
मीना मंच की मीना मंत्री बाल संसद की उप-शिक्षा मंत्री अंशु कुमारी बनी एवं इस मंच को सुचारू रूप से चलाने के लिए सर्वसम्मति से बीस सदस्यों का चयन किया गया। 
मीना मंच के सुगमकर्ता शिक्षक के रूप में पुनः शशिकला कुमारी का चयन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के वरीय शिक्षक अवधेश कुमार, काजल कुमारी, सुनीता कुमारी, संजीवनी कुमारी, सुमन कुमारी, राखी कुमारी विशेष रूप से उपस्थित थे। अन्त में, प्रधानाध्यापक आदित्य कुमार के द्वारा सभी नवनिर्वाचित मंत्रियों एवं सदस्यों को बहुत-बहुत बधाई और ढेर सारी शुभकामनाएं दी गई।
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले