BANKA NEWS: बाइक की डिक्की से चोरी करने के मामले में पुलिस ने चोर गिरोह का किया पर्दाफाश , चोरी के रुपये बरामद ।

BANKA NEWS: बाइक की डिक्की से चोरी करने के मामले में पुलिस ने चोर गिरोह का किया पर्दाफाश , चोरी के रुपये बरामद ।

Share with
Views : 511
रिपोर्ट: निभाष कुमार सिंह 

शंभूगंज. एक सप्ताह पूर्व शंभूगंज बाजार से बाइक की डिक्की से रुपये चोरी करने के मामले में पुलिस ने गिरोह का पर्दाफाश कर लिया है। साथ ही चोरी के रुपये भी बरामद कर लिया है। सीसीटीवी फूटेज के आधार पर चोर गिरोह की पहचान किया गया । कटिहार जिले के कोढ़ा थाने के जुराबगंज निवासी हर्ष कुमार एवं सुनील यादव है। पुलिस ने आरोपित सुनील यादव के घर से चोरी के 49 हजार पांच सौ रुपये बरामद कर लिया । हलांकि दोनों चोर पुलिस पकड़ से अब भी दूर है। थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि चोरी के रुपये बरामद किया गया । दोनों चोरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान जारी है। ज्ञात हो कि पांच अप्रैल को धरमपुर निवासी सुनील कुमार रुपये की निकासी करने बाजार के यूको बैंक शाखा पहुंचे । सुनील ने चेक बुक से राशि निकासी कर रुपये बाइक की डिक्की में रख लिया । बाजार में एक एस एस माल के समीप दुकान में नाश्ता करने लगे । इस बीच दोनों चोरों ने चतुराई से बाइक की डिक्की खोल कर राशि की निकासी कर ली । पुलिस कप्तान उपेंद्र नाथ वर्मा ने गंभीरता दिखाते हुए टीम का गठन किया । जिससे गिरोह का पर्दाफाश हो सका ।
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले