BANKA NEWS: पंडित बलिराम शर्मा महाविद्यालय में नए प्राचार्य ने संभाला पदभार... देखें रिपोर्ट।
.jpg)
ब्यूरो रिपोर्ट/कुमार चंदन
बांका. पी. बी. एस. कॉलेज बांका में रविवार को औपचारिकता के अंतर्गत प्राचार्य पद का कार्यभार परिवर्तन संपन्न हुआ। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो. अरविन्द साह ने कार्यमुक्त होकर यह दायित्व वरिष्ठतम शिक्षक एवं एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सुदेश कुमार जायसवाल को सौंपा। प्रो. साह अब पी. जी. गणित विभाग के विभागाध्यक्ष के रूप में अपनी शैक्षणिक सेवाएँ जारी रखेंगे।
डॉ. सुदेश कुमार जायसवाल का इस महाविद्यालय में स्थानांतरण दिनांक 28 नवम्बर 2024 को हुआ था। स्थानांतरण से पूर्व वे तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय, भागलपुर के स्नातकोत्तर भौतिकी विभाग में दो दशक से अधिक समय तक एक योग्य, कर्मठ एवं लोकप्रिय शिक्षक के रूप में सक्रिय रहे।
डॉ. जायसवाल की शैक्षणिक यात्रा अत्यंत प्रेरणास्पद रही है। उन्होंने प्रतिष्ठित दिल्ली विश्वविद्यालय से भौतिकी में एम.एससी. की उपाधि प्राप्त करने के उपरांत यूजीसी-नेट (जेआरएफ) परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की और तत्पश्चात नेशनल फिजिकल लेबोरेट्री, नई दिल्ली में शोध कार्य किया। इसके उपरांत उन्होंने पर्यावरण विषयक अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त संस्था सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट, नई दिल्ली द्वारा प्रकाशित अंग्रेज़ी पत्रिका ‘डाउन टू अर्थ’ में विज्ञान संवाददाता की भूमिका भी निभाई।
वर्ष 1996 में डॉ. जायसवाल ने टी.एम.बी.यू. में एक कमीशंड लेक्चरर के रूप में अपनी सेवाएँ प्रारंभ कीं और तब से निरंतर विश्वविद्यालय को अपनी निष्ठावान और नवोन्मेषी सेवाएँ प्रदान कर रहे हैं। भौतिकी के अतिरिक्त उन्हें अंग्रेज़ी साहित्य, विज्ञान पत्रकारिता और लोकविज्ञान संप्रेषण में भी गहरी अभिरुचि है।
डॉ. जायसवाल के प्रभारी प्राचार्य कार्यभार ग्रहण से महाविद्यालय को न केवल प्रबंधकीय कुशलता प्राप्त होगी, अपितु अकादमिक स्तर पर भी नवोन्मेष और उत्कृष्टता को नया आयाम मिलेगा — ऐसी आशा की जाती है। इस अवसर पर डॉ सुरेश बिंद,प्रोफेसर राजेंद्र कुमार, शिखा, प्रदीप मेहतर, सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।