BANKA NEWS: कुशल युवा कार्यक्रम केंद्र में मनाई गई बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती

BANKA NEWS: कुशल युवा कार्यक्रम केंद्र में मनाई गई बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती

Share with
Views : 93
ब्यूरो रिपोर्ट/ कुमार चन्दन। 
बांका. बौंसी प्रखंड स्थित कुशल युवा कार्यक्रम केंद्र, एंजेल कंप्यूटर एजुकेशन सेंटर के प्रांगण में एवं बाराहाट प्रखंड परिसर में स्थित ब्लाक स्किल डेवलपमेंट सेंटर में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई। इस मौके पर संस्थान के डायरेक्टर कुमार चंदन एवं छात्र-छात्राओं के द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर संस्थान के डायरेक्टर ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि, डॉ. भीमराव अम्बेडकर को हम देश के संविधान के पितामाह के रूप में याद करते है। उनका जन्म 14 अप्रैल, 1891 मध्यप्रदेश के महू जिले में हुआ था। इनके पिता रामजी मोलाजी और माता भीमाबाई सकपाल थी। बचपन में ही इन्होने जातिवाद का दंश झेला था जिसका इनके जीवन पर गहरा असर रहा था। इसके बाद इन्होने जीवन भर जातिवाद से लड़ने और दलितों के उत्थान का बीड़ा उठा लिया था। इनकी की प्रारंभिक शिक्षा गाँव में जबकि उच्च शिक्षा मुंबई में पूरी हुयी है। बचपन से ही होशियार रहने के कारण इन्हे उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाने के लिए स्कालरशिप भी मिली थी जहाँ से शिक्षा पूरी करने के पश्चात ये देश वापस लौट गए। डॉ. अम्बेडकर द्वारा दिखाई मार्ग पर चले ताकि देश में अशिक्षा, निर्धनता, और छुआछूत जैसी समस्याओं को खत्म किया जा सके। यही हमारी बाबा साहेब की सच्ची श्रद्धाजलि होगी। इस अवसर पर बौंसी संसथान की शिक्षिका प्रगति झा, बाराहाट सेंटर के शिक्षक सोनू विश्वकर्मा, जीनियस कुमार, नयन सिंह, सुमन हेम्ब्रम,संजय टुडू, फिलिप सोरेन, सुलेमान किस्कू, चंचल भारती, रेशमी कुमारी, अशिका कुमारी, अनिषा कुमारी, अंजलि कुमारी,ऋतू कुमारी,स्वेक्षा सुप्रिया, साक्षी प्रिया, गुंजन कुमारी,अनीसा खातून, बीबी सादमा खातून,पक्कू हंसदा, सुमन कुमारी, पल्लवी कुमारी, प्रियंका कुमारी, सोनम कुमारी, मोहम्मद अरसद आलम सहित दर्जनों छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले