BANKA NEWS: राजद कार्यलय में मनाई गयी संविधान निर्माता बाबा साहेब डा० भीमराव अंबेडकर की 135 वीं जंयती

ब्यूरो रिपोर्ट/ कुमार चन्दन।
बौंसी/बांका:- सोमवार को राजद कार्यलय, बौंसी में प्रखंड अध्यक्ष पंकज दास की अध्यक्षता में संविधान निर्माता बाबा साहेब डा० भीमराव अंबेडकर की 135 वीं जंयती धुमधाम से एवं राजद के कार्यकताओं के द्वारा जन्मदिन के शुभअवसर पर केक काटकर जयंती मनाई गई। साथ ही प्रखंड से पंचाय स्तर तक दलित समुदाय में जाकर उनके द्वारा किया गए महान कार्यों की जानकारी दी गयी। राजद कार्यकताओं के द्वारा बताया गया की पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सभी कार्यकाताओं से पंचायत जाकर दलित समुदाय में बाबा भीमराव अंबेदकर की जंयती मानाने का फरमान जारी किया था। जिनका पालन सभी कार्यकालओ के द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष दीपनारायण यादव,मुखिया प्रतिनीधी सहराजद नेता प्रफुलचंद्र यादव, चंदन पाठक, मीडीया प्रभारी काहैया कुमार, राजदनेता मनीष दास, कौसर खान, कार्तीक दास, राजकुमार ठाकुर, प्रदीप यादव, बिपुल मिश्रा, मोहम्मद चाँद, बादल, विनय यादव, मोहम्मद टापू सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।