BANKA NEWS: प्रधानमंत्री आवास योजना में कार्यों की गति को तेज करने को ले आयोजित हुई समीक्षात्मक बैठक

ब्यूरो रिपोर्ट/ कुमार चन्दन।
बांका:- प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 और 2025-26 के लिए किए जा रहे कार्यों की गति को तेज करने के उद्देश्य से धोरैया प्रखंड में समीक्षा बैठक निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, बांका के अध्यक्षता में आयोजित की गई। धोरैया प्रखंड में सबसे अधिक लंबित स्वीकृतियाँ और द्वितीय किस्त की वितरण प्रक्रियाएं शेष हैं। बैठक में निदेशक, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा सभी आवास सहायकों और आवास कर्मियों को सख्त निर्देश दिए कि वे निर्धारित लक्ष्य को आगामी 48 घंटे के भीतर पूर्ण करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन लाभुकों को प्रथम किस्त मिल चुकी है, उन्हें 20 अप्रैल तक हर हाल में द्वितीय किस्त उपलब्ध करा दी जाए। इसके साथ ही सभी योग्य लाभुकों को स्वीकृति उपरांत प्रथम किस्त देने की प्रक्रिया भी तुरंत आरंभ करने का निर्देश दिया गया। इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी, ग्रामीण विकास पदाधिकारी, अधिसूचित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं कार्यक्रम पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। बैठक का उद्देश्य योजना के प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करना और लाभुकों को समय पर आर्थिक सहायता प्रदान करना है, ताकि आवास निर्माण कार्यों में कोई बाधा न आए।