BANKA NEWS: 32 महिलाओं का हुआ सफल बंध्याकरण ऑपरेशन
.jpg)
रिपोर्ट/उमाकांत साह
चांदन : परिवार नियोजन के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन प्रभारी चिकित्सक डॉक्टर आशीष कुमार के नेतृत्व में चिकित्सक डॉक्टर पप्पू साह द्वारा गुरुवार 20 फरवरी को 32 महिलाओं की सफल बंध्याकरण ऑपरेशन कराया गया। इस दौरान सभी मरीजों का आवश्यक जांच ब्लड शुगर, हीमोग्लोबिन, एचआईवी टेस्ट, यूरिन टेस्ट आदि का निःशुल्क जांच की. जांचोपरान्त सभी सभी रोगियों का रिक्स बांड भरवाया गया. इस संदर्भ में स्वास्थ्य प्रबंधक परशुराम सिंह ने बताता परिवार नियोजन के तहत बंध्याकरण के बाद मरीज़ों के खाते सरकार द्वारा ₹2000 सहायता के रूप दी जाती है. सरकार का उदेश्य है की छोटा परिवार सुखी परिवार है. वहीं अस्पताल की विधि-व्यवस्था पर मोवलाइजर (मोटिवेट) करने वाली आशा कार्यकर्त्ताओं ने रोष व्यक्त करते हुए कही कि अस्पताल प्रबंधन की घोर लापरवाही से हम लोग परेशान रहते हैं. चिकित्सक के आभाव में बंध्याकरण कराने आई महिलाओ के साथ हम आशा दीदी को भी दिन भर भुखी प्यासी अस्पताल में समय देनी पड़ती है.