प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के खाते में भेजी 19वीं किस्त, ऐसे करें चेक।
.jpg)
रिपोर्ट/रंजन कुमार

भागलपुर: आखिरकार इंतजार खत्म हो गया है और देशभर के किसानों को पीएम-किसान की 19वीं किस्त का तोहफा मिल गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (24 फरवरी 2025) बिहार के भागलपुर से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त रिलीज की। डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर (DBT) मोड के जरिए आज पीएम मोदी ने किसानों को संबोधित करने के बाद लाभार्थी किसानों के खाते में 2000 रुपये ट्रांसफर किए।
पीएम किसान भारत सरकार से 100% फंडिंग वाली एक सेंट्रल सेक्टर स्कीम है। धनराशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में स्थानांतरित की जाती है। योजना के तहत, प्रति वर्ष 6000 रुपये की तीन समान किस्तों में रकम सीधे लाभार्थी किसानों के खाते में ट्रांसफर की जाती है। भूमिधारक पात्र परिवारों के आधार-सीडेड बैंक खातों में हर चार महीने में 2000 रु. सरकार द्वारा भेजे जाते हैं।
ऐसे करें चेक
सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in. पर जाएं -इसके बाद 'Farmers Corner' ऑप्शन में जाएं और 'Beneficiary Status' पर क्लिक करें - फिर अपना आधार नंबर या अकाउंट नंबर एंटर करें - पेमेंट और हिस्ट्री वेरिफाई करें और एलिजिबिलिटी भी वेरिफाई करें