अनोखी शव यात्राः यहां डीजे की अश्लील गाने पर जमकर नाचे लोग, डांस के बीच हुआ दाहसंस्कार-Banka News

अनोखी शव यात्राः यहां डीजे की अश्लील गाने पर जमकर नाचे लोग, डांस के बीच हुआ दाहसंस्कार-Banka News

Share with
Views : 1618
रिपोर्ट: उमाकांत साह 

"परिवार के लोगों ने जब शव यात्रा निकाली, तो फैसला किया, कि कोई दुखी नहीं होगा. बल्कि हंसी-खुशी नदिया देवी को अंतिम विदाई दी जायेगी. जब सड़क पर नदिया देवी की शव यात्रा निकली, तो परिवार के लोगों के अलावा बड़ी संख्या में महिला भी शामिल हुई. शव यात्रा में डीजे का इंतजाम किया गया था. डीजे पर चलते अश्लील भोजपुरी गानों की धुनों पर परिवार के सभी सदस्य झूमते हुए चल रहे थे."

बांका: जिले के कटोरिया प्रखंड अंतर्गत मौथाबड़ी पंचायत के थेबरी गांव में एक वृद्ध महिला की शव यात्रा में लोग शोक नहीं, बल्कि डीजे पर चलने वाले अश्लील भोजपुरी गानों की धुन पर नाचते गाते जा रहे थे. अर्थी के आगे डीजे और पीछे डांस करते परिवार के लोगों को देख हर कोई हैरान था. श्मशान पहुंचने पर वृद्ध महिला के शव का अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान परिवार के लोगों ने बताया कि 100 वर्ष की उम्र पार करने के बाद वृद्ध दादी को स्वर्ग मिला है, इसलिये मातम नहीं मनाया गया.

विगत दिवस थेबरी गांव रहने वाले मोती यादव की 100 वर्षीय पत्नी नदिया देवी की मौत हो गई. नदिया देवी की मौत के बाद परिवार के लोग एक सदस्य कम होने से दुखी तो थे, लेकिन उन्होंने नदिया देवी की मौत पर फैसला किया, कि वे अपनी आयु पूरी करके गये हैं, इसलिय ये मातम मनाने का समय नहीं है.

नाचते गाते हुआ बुजुर्ग महिला का अंतिम संस्कार 

परिवार के लोगों ने जब शव यात्रा निकाली, तो फैसला किया, कि कोई दुखी नहीं होगा. बल्कि हंसी-खुशी नदिया देवी को अंतिम विदाई दी जायेगी. जब सड़क पर नदिया देवी की शव यात्रा निकली, तो परिवार के लोगों के अलावा बड़ी संख्या में महिला भी शामिल हुई. शव यात्रा में डीजे का इंतजाम किया गया था. डीजे पर चलते अश्लील भोजपुरी गानों की धुनों पर परिवार के सभी सदस्य झूमते हुए चल रहे थे.

इस शव यात्रा को देख लोग हैरान थे, लेकिन परिवार के लोग वृद्ध महिला को हंसी-खुशी के साथ अंतिम विदाई देना चाहते थे. श्मशान घाट पहुंचकर बुजुर्ग महिला के शव का अंतिम संस्कार कर सभी ने हाथ जोड़कर अंतिम विदाई दी.

वही पूरे प्रकरण पर समाज के बुद्धिजीवी वर्गों ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि शव यात्रा में डीजे पर अश्लील भोजपुरी गाने के ठुमके लगाने वालों की घोर निंदा की. साथ ही मानवीय संवेदना पर आघात एवं शव यात्रा का अपमान बताते हुए दिवंगत की आत्मा को दुखी करने जैसा कृत्य बताया। मामले को लेकर कुछ ग्रामीणों ने बताया कि उक्त वृद्धा सौ वर्ष पूरा कर चुकी थी। अपने पीछे पति, तीन पुत्र, चार सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ थी।

पूरा वीडियो देखें एवं फेसबुक पेज को लाइक करें 

https://www.facebook.com/share/v/18qUQKSSiZ/


error: कॉपी नहीं होगा भाई खबर लिखना सिख ले