BANKA NEWS: गौरा में आयोजित कथा में लाखों की भीड़ में से एक महिला की लगी अर्जी, बागेश्वर बाबा ने महिला व उनके पोते....
.jpg)
रिपोर्ट: अजय आर्यन .jpgjpg)
धोरैया .बांका जिला के धोरैया प्रखंड के गौरा गांव में आयोजित सहस्त्र चंडी महायज्ञ में रविवार को बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री जी महाराज ने कथा के दौरान मंच से बटसार गांव निवासी चंपा देवी की अरजी लग गई. बाबा ने महिला को मंच पर बुलाकर आशीर्वाद दिया. महिला ने बाबा बागेश्वर को अंग वस्त्र पहनाकर उनका आशीष ग्रहण किया .बाबा ने भी उन्हें तथा उनके छोटे पोते पुलकित आनंद को हनुमान चादर पहना कर उन्हें आशीर्वाद दिया . बाबा ने कहा ये बड़ी भक्तिन हैं. उन्हें मंच पर बुलाओ, मौजूद अंगरक्षकों ने महिला को गोद में उठा कर ले गए. जहां महिला ने बाबा को साष्टांग दंडवत कर प्रणाम किया.
मौके पर महामंडलेश्वर गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज, हनुमानगढ़ी अयोध्या के महंत राजू दास, देशव्यापी कथावाचक गौभक्त श्रद्धेय संजीव कृष्ण ठाकुर जी महाराज मौजूद रहे. श्रद्धेय बता दें कि बटसार निवासी चंपा देवी धर्म परायण महिला हैं तथा धोरैया के पत्रकार प्रदीप कुमार की माता हैं. बाबा ने महिला से उनके परिवार के बारे में पूछा. जिस पर महिला ने बताया कि तीन बेटे तथा 10 पोते पोतियों का भरा पूरा परिवार है. बाबा ने पूरे परिवार के सुख समृद्धि का आशीर्वाद दिया. महिला ने बताया कि बराबर टीवी पर बागेश्वर धाम के बाबा का प्रवचन सुनती थी तथा दिल से यह दुआ करती थी कि एक दिन बाबा भी मंच पर उन्हें बुलावें. रविवार की अहले सुबह करीब 3 बजे से ही वह कथा स्थल पर पंडाल में बैठकर बाबा का ध्यान कर रही थी. आज उनकी यह मनोकामना पूर्ण हुई है. बाबा से मिलकर महिला बहुत प्रसन्न हैं . महिला के पति सेवानिवृत्त तसर पर्यवेक्षक थे.