डकैती व अपहरण कांड; 10 साल बाद के एसडीपीओ राजकिशोर कुमार के हाथ आया डकैती कांड के आरोपी- Banka News
.jpg)
रिपोर्ट: उमाकांत साह
बांका: डकैती व अपहरण कांड के फरार एक आरोपी को एसडीपीओ राजकिशोर कुमार के नेतृत्व में कटोरिया आनंदपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार। गिरफ्तार आरोपी जमुई जिले के झाझा थाना अंतर्गत नरगंजो गांव निवासी गणेश हेंब्रम के पुत्र मुन्ना हेंब्रम बताया गया है। जानकारी के अनुसार उक्त आरोपी लंबे समय से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था। बुधवार की रात्रि गुप्त सूचना मिली कि आरोपी होली के अवसर पर घर आया हुआ है। इस सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु वरिय अधिकारियों को सूचित करते हुए छापामारी के लिए प्रस्थान किया। झाझा थाना के सहयोग से आरोपी के घर छापेमारी किया। आरोपी को घर में उपस्थित पाकर उन्हें विधिवत रूप से गिरफ्तार किया गया एवं गिरफ्तारी की सूचना उसके परिजनों को दे दी गई।
एसडीपीओ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी
जिले के आनंदपुर थाना क्षेत्र के बरमसिया गांव निवासी घनश्याम रजक के पुत्र दामोदर प्रसाद रजक ने 18 जनवरी 2015 में 10-15 अज्ञात अपराधियों के द्वारा घर में घुसकर करीब 25,000 रू नगद, जेबर, मोबाइल आदि लुटने तथा पुत्र दीपक कुमार प्रखंड शिक्षक को अपहरण कर ले जाने को लेकर प्राथमिकी दर्ज किया गया था। काण्ड के अनुसन्धान के क्रम में अपहित् दीपक कुमार प्रखंड शिक्षक को बरामद कर लिया गया था। इस मामले के अनुसंधान के क्रम में पहले ही छह आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। गिरफ्तार मुन्ना हेंब्रम का आपराधिक इतिहास खंगाल जा रहा है। उसके ऊपर विभिन्न थानों में लगभग आधा दर्जन मामला दर्ज है। आनंदपुर थाना पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी कर गुरुवार को जेल भेज दिया है।
कटोरिया थाना में हुई प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से बेलहर प्रक्षेत्र एसडीपीओ राजकिशोर कुमार, कटोरिया इंस्पेक्टर बबलू कुमार, आनंदपुर थाना अध्यक्ष विपिन कुमार, एवं कटोरिया थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार शामिल थे।